16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : चलती बाइक पर युवक को कुत्ते ने काटा

बलियापुर रोड स्थित मंझलाडीह में हुई घटना, डाॅग बाइट के शिकार ठेका मजदूर ने एसएनएमएमसीएच में कराया इलाज

धनबाद में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन लोग डॉग बाइट के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को भी कुत्ते के नोंचने से टुंडी के ओझाडीह कटनिया के निवासी अजीत मंडल (34) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वह बलियापुर रोड स्थित मंझालाडीह में ठेका मजदूरी करते हैं. बताया शनिवार को अपनी बाइक से मंझलाडीह जा रहे थे. इसी दौरान बलियापुर रोड स्थित मंझलाडीह से पहले कुत्ते ने चलती बाइक पर हमला कर उन्हें कई जगह नोंच लिया. घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़ ने कुत्ते को भगाया. बाद में अजीत मंडल एसएनएमएमसीएच पहुंचे और इलाज कराया.

यह भी पढ़ें

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में 980 आवेदन निष्पादित

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को 980 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं शिविरों में 6,731 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें फोकस स्कीम के 4289 आवेदनों में 170 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 1333 में 114 आवेदन निष्पादित किये गये. वहीं 595 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविरों में विभिन्न प्रकार की 101 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया. जबकि शनिवार को प्राप्त आवेदनों में 265 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है. राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 256, अबुआ आवास के 3467, सर्वजन पेंशन 274, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 166, जाति प्रमाण पत्र के 51, आवासीय 46 व आय प्रमाण पत्र के 29 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें सर्वजन पेंशन के 68, जाति प्रमाण पत्र के 26, आवासीय प्रमाण पत्र 23 तथा आय प्रमाण पत्र के 21 आवेदन को निष्पादित किया गया. वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 65, विधवा पेंशन 12, दिव्यांगजन पेंशन 11, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 30 तथा 1122 अन्य आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें विभिन्न पेंशन योजना के 33 तथा 81 अन्य आवेदन निष्पादित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें