कुसमाटांड़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दर्जनों की जांच

असर्फी अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:29 AM

असर्फी अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया शिविर

बलियापुर.

कुसमाटांड़ मिडिल स्कूल प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के तहत असर्फी अस्पताल धनबाद के चिकित्सकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री तारा देवी ने किया. मौके पर कुसमाटांड़ समेत आसपास गांव के करीब एक सौ से अधिक मरीजों ने जांच करायी. असर्फी अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रियंका, डॉ जफर आदि ने लोगों की जांच की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, संतलाल प्रमाणिक, निताई रजवार, मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी, हरे कृष्णा रवानी, पंकज सिंह, कपूर गोराई, विनोद रवानी, विश्वामित्र महतो, मिंटू साव, सुनील मोदक, सुनील बर्मन, रामाशीष चौहान, अशोक पांडेय, अरुण महतो, गुप्तेश्वर साव, रतन सिंह के अलावा जहीरुद्दीन खान, दिलीप सिंह राजपूत, सुबोध कुमार, गौरव कुमार, लखन विश्वकर्मा, संजीत कुमार, प्रवीण सिंह, अशोक कुमार पांडेय, शिव शंकर यादव, दीनानाथ सिंह, श्याम प्रसाद, आसींद दत्ता, जवाहर यादव, संजय यादव, कैलाश विश्वकर्मा, भिखारी रामधारी, मिलन कुमार ओझा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version