12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:तीन दिनों से बंगाल बॉर्डर पर खड़े दर्जनों आलू लदे ट्रक, कच्चा माल सड़ने से व्यापारी परेशान

Dhanbad News:पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगाये जाने से बंगाल बॉर्डर पर दर्जनों आलू लदे ट्रक तीन दिनों से खड़े हैं.

Dhanbad News:पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगाये जाने के बाद बंगाल के चेकपोस्ट पर दर्जनों आलू लदे ट्रक पिछले तीन दिनों से खड़े हैं. ट्रकों पर लदे लाखों के आलू सड़ने से व्यापारियों व चालकों में आक्रोश है. व्यापारी व चालक हंगामा भी कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि वे पश्चिम बंगाल के विभिन्न कोल्ड स्टोरेज से आलू लेकर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य जा रहे थे. बंगाल प्रशासन द्वारा आलू ले जाने पर रोक लगाये जाने के बाद बंगाल बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर दर्जनों आलू लदे ट्रक तीन दिनों से खड़े हैं. इससे लाखों रुपये के आलू सड़ने की स्थिति में है. बंगाल बॉर्डर चेकपोस्ट पर व्यापारियों व चालकों ने ट्रकों को रोके जाने का विरोध शुरू किया, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस की सख्ती के कारण विरोध समाप्त हो गया. व्यापारियोंव चालकों ने कहा कि हम लोगों का एक मात्र रोजी रोजगार का यही साधन है. एक गाड़ी आलू अगर इसी तरह से सड़ गया, तो हमलोग बर्बाद हो जायेंगे.

इधर, बंगाल-ओडिशा सीमा पर वाहनों की लगी लंबी कतार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल से दूसरे राज्यों में आलू नहीं भेजने के निर्देश के बाद पुलिस की नाका चेकिंग अभियान में काफी तेजी आयी है. बंगाल- ओडिशा सीमा पर नाका चेकिंग अभियान के कारण वाहनों की लंबी लाइन देखी गयी. पुलिस अधिकारियों ने जिले में छह जगहों पर नाका चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है और आलू लदे प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही. उन्हें दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नही देकर वापस लौटा दिया जा रहा है. वहीं, सभी कोल्ड स्टोरेज को भी सूचित कर दिया गया कि वे अन्य राज्यों के लिए ट्रक में आलू को न लादें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें