तबलीगी जमात से जुड़े प्रोफेसर से पूछताछ
धनबाद : तबलीगी जमात से जुड़े डॉ नसीम अहमद से शनिवार को धनबाद पुलिस ने पूछताछ की. वह पीके रॉय कॉलेज में प्रोफेसर है. पुलिस ने उनसे जिले के तबलीगी जमात के सदस्यों की जानकारी ली. पुलिस को शक था कि प्रो. अहमद दिल्ली जमात के सम्मेलन में हिस्सा लेने गये हुए थे. हालांकि पुलिस […]
धनबाद : तबलीगी जमात से जुड़े डॉ नसीम अहमद से शनिवार को धनबाद पुलिस ने पूछताछ की. वह पीके रॉय कॉलेज में प्रोफेसर है. पुलिस ने उनसे जिले के तबलीगी जमात के सदस्यों की जानकारी ली. पुलिस को शक था कि प्रो. अहमद दिल्ली जमात के सम्मेलन में हिस्सा लेने गये हुए थे. हालांकि पुलिस जांच में यह सामने नहीं आया है. पूछताछ में पता चला है कि प्रो. अहमद तबलीगी जमात के बड़े नेता हैं. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में तबलीगी जमात के लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. धनबाद जिले में भी अभी 20-25 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है.