वरीय संवाददाता, धनबाद,
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग-अलग कॉलेजों में कार्यरत पांच शिक्षकों का तबादला कर दिया है. आरएस मोर गोविंदपुर में पॉलिटिकल साइंस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजू कुमारी को विवि में पीजी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने सोमवार को आदेश जारी होने के बाद योगदान भी दे दिया. पहले आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह के पास इस विभाग के एचओडी का अतिरिक्त प्रभार था. आरएस मोर कॉलेज के एक और शिक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह को बीएस सिटी कॉलेज में तबादला किया गया है. वहीं इनके साथ ही तीन कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों का भी तबादला किया गया है. एसएसएलएलएनटी महिला कॉलेज में कार्यरत डॉ वीणा शर्मा को कतरास कॉलेज, डॉ रंजीत रजक को पीजी विभाग से सिंदरी कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से डॉ पूजा कुमारी को आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर तबादला किया गया है.यह भी पढ़ें
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई
गोविंदपुर.
प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर में सोमवार को शिक्षक किशोर कुमार तिवारी की अवकाश प्राप्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक नेता नीलकंठ मंडल, संचालन चंद्रभूषण तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार राय ने किया. मुख्य अतिथि गोविंदपुर-2 के बीइइओ राजीव रंजन ने कहा : शिक्षक पूरी जिंदगी समाज गढ़ने में बिता देते हैं. मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से श्री तिवारी को उपहार भेंट किया गया. शिक्षक नेता एसएन लाल त्यागी, उज्जवल तिवारी व रामचंद्र मिश्र, जयंत चक्रपाणि, सुशांत पांडेय, मुखिया पति वीरेंद्र रजक व अमजद अली, मो. दाउद, विवेकानंद पांडेय, कमलदेव मंडल, डॉ. आरके शर्मा, नीलम लाल, संजय गिरि, किरण कुमारी, सुभाष चटर्जी, गोविंद पासवान, सुमिता चंद्रा, अब्दुल हफिज अंसारी, बृजेश भट्ट, दीपक कुमार आदि ने भी विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है