धनबाद के 2378 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित
मतदाता सूची में नाम खोजो अभियान शुरू : नौ अगस्त तक कर सकते हैं नाम जुड़वाने के लिए आवेदन
धनबाद जिला के 2378 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया. धनबाद जिला में कुल 20,60,850 मतदाता हैं. नये मतदाता बनने के लिए नौ अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसी आधार पर आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने की प्रबल संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जुलाई को धनबाद जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इसके साथ ही मतदाता सूची में अपना नाम खोजो अभियान शुरू हुआ. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि अपने-अपने बूथों पर जा कर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग का एप विकसित कर वोटर हेल्पलाइन पर जा कर भी अपने नाम की जांच कर सकते हैं. अगर किसी का नाम नहीं है, तो अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. 27 व 28 जुलाई तथा तीन व चार अगस्त को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा. इन चारों दिन सभी बूथों पर बीएलओ तैनात रहेंगे. उनसे संपर्क कर नाम जोड़ने, हटाने या शुद्ध करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. नौ अगस्त तक नाम जोड़ने के लिए आवेदन देने वालों का नाम मतदाता सूची में जुड़ेगा.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता :
सिंदरी विस क्षेत्र में 3,56,470 मतदाता, निरसा में 3,31,617, धनबाद में 4,59,443, झरिया में 2,97,637, बाघमारा में 300061 मतदाता हैं. धनबाद जिला में कुल 20,60,850 मतदाता हैं. इनमें 10,79,484 पुरुष तथा 98,1318 महिला मतदाता हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है