योजना की राशि निकासी कर नहीं बनायी नाली

नाली के अभाव में गांव में बह रहा दूषित पानी, ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:51 AM

नाली के अभाव में गांव में बह रहा दूषित पानी, ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत फोटो है, 3 निरसा 4 में सड़क पर बहता पानी. एग्यारकुंड प्रखंड की पंचमहली पंचायत के वार्ड दो में दो लाख 77 हजार रुपये की निकासी के बाद नाली नहीं बनाने की शिकायत एससी-एसटी व ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु पासवान व ग्रामीण बबलू दास ने उपायुक्त से की है. इस बाबत उपायुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. इसका खुलासा आरटीइ कार्यकर्ता डबलू दास द्वारा सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना से हुई है. ज्ञापन में कहा है कि पंचमहली पंचायत के गाड़ीखाना स्थित रविदास टोला दलित बस्ती में बगैर नाली निर्माण के राशि की निकासी कर ली गयी है. योजना संख्या 2023-24 के तहत वार्ड संख्या दो में टुना हाड़ी के घर से जितु बाउरी के घर तक साढ़े तीन सौ फीट नाली निर्माण कार्य पूर्ण दिखाया गया है. योजना की प्राक्कलित राशि दो लाख 77 हजार रुपये है. शिकायत में कहा है कि नाली निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version