धनबाद : निरसा नेशनल हाइवे (एनएच टू) द्वारा बनाये गये नाला की गुणवत्ता की पोल मंगलवार को पहली ही बारिश में खुल गयी. नाले का निर्माण ठीक ढंग से नहीं होने व निकासी सही जगह पर नहीं करने के कारण मंगलवार को हुई बारिश के बाद नाले का पानी दोनों ही लेन के लगभग पचास घरों में घुस गया. इससे पीड़ित परिवारों को परेशानी हुई. चारों ओर अफरातफरी मच गयी.
आधा शरीर पानी में डूबा
देखते ही देखते लोगों के घरों में चार फीट से अधिक पानी भर गया. किसी तरह लोग जान बचा कर घर से निकले, लेकिन सारा सामान डूब गया. इससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. नाला का बहाव घरों में चले जाने से घरों में रखे सामानों डूब गये. छोटे-छोटे बर्तन आदि तो बहने लगे. इन्वर्टर, फ्रीज, पलंग बिस्तर, बक्सा, गैस चूल्हा भी जलमग्न हो गया. लोग बर्बादी का मंजर देख कुछ नहीं कर पा रहे थे. यह समस्या निरसा के पुराना थाना से लेकर हाथबाड़ी टेलीफोन एक्सचेंज तक थी. इसको लेकर पीड़ित लोग जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोशित दिखे. खिलाफ में नारेबाजी भी की.
क्या है पूरा मामला
मानसून का पहला बारिश शुरू ही हुआ है. कई राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन के विरोध के कारण निरसा में नेशनल हाईवे की सिक्स लेन का विस्तारीकरण नहीं हुआ है. उस स्थिति में नेशनल हाईवे प्रबंधन द्वारा सड़क का मरम्मती एवं पुराना नाला को तोड़कर नया नाला निर्माण करवाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि नेशनल हाईवे के दोनों तरफ के नाला निर्माण इतना घटिया एवं न्यूनतम गुणवत्ता से किया गया कि जब भी बारिश हो रही है. लोगों के घर में 3- 4 फीट दूषित पानी प्रवेश हो जाना आम बात है. आज स्थित काफी विकराल हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि जब निर्माण हो रही थी तब भी लोगों ने निर्माण कार्य बंद करवाया गया था. नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगाया. लेकिन समस्या समाधान का कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ. आज स्थिति विकराल हो गई है. आलम यह है कि लोग रात जागकर या अन्य किसी ठिकाने में रहकर रात बिताने पर मजबूर है.
किनका-किनका घर हुआ जलमग्न
निरसा के पुराना थाना रोड में मनोज देव शर्मा, सौरभ मंडल, विक्रम सिंह, झुका मंडल, दुगाई मंडल, बलाई मंडल, सोमनाथ चटर्जी, अमित मंडल, पशुपति मालाकार, निमाई साव, मलय दे, शुभम चक्रवर्ती, विजय शर्मा, अनिल साव सहित अन्य घरों में भयंकर जलमग्न हो गया है.
क्या कहती हैं विधायक
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि जनता की नुकसान बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नेशनल हाईवे के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा. किसी भी स्थिति में समस्या का समाधान होगा. संवेदक पर कार्रवाई करने की भी मांग की जाएगी.
क्या कहते हैं पूर्व विधायक
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि समस्या विकराल है. नेशनल हाईवे के अधिकारी से बात की जाएगी समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
क्या कहते हैं झामुमो नेता
झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि पब्लिक का नुकसान हो रहा है. नेशनल हाईवे के संवेदक द्वारा घटिया काम किया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. किसी भी तरह से समस्या का समाधान होना चाहिए.
क्या कहते हैं अधिकारी
निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार ने कहा कि ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिली है. किसी प्रतिनिधि ने जानकारी नहीं दिया समस्या विकराल है. हम प्रयास करेंगे नेशनल हाईवे के अधिकारी को बुलाकर समस्या का समाधान करवाया जाए.
Also read : नाला में बहा युवक, तलाश जारी