ऑटो में खुद डीजल भर भाग रहे चालक की हुई पिटाई

पंप ऑपरेटर के नहीं होने का उठा रहा था फायदा

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:25 AM

धनबाद.

ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पंप ऑपरेटर के नहीं होने का फायदा उठाकर ऑटो में खुद से तेल डाल भाग रहे एक चालक को पकड़कर कर्मियों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर पंप ऑपरेटर शौच के लिए गया हुआ था. इसी बीच एक ऑटो चालक पहुंचा. यहां पंप ऑपरेटर के मौजूद नहीं रहने पर उसने नोजल से ऑटो में खुद से डीजल भर लिया. इसके बाद वह भागने लगा. इसी बीच पंप के अन्य कर्मियों की नजर उसपर पड़ गयी और कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पंप में लगे मीटर की जांच करने पर पता चला कि चालक ने खुद से अपने ऑटो में डीजल भर लिया है. इसके बाद कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version