नियत जगह पर बस नहीं रुकी, तो चालक को पीटा, दोनों ओर से शिकायत
दो पक्षों में मारपीट
बस नहीं रोकने पर बस वालों से मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने टुंडी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को धनबाद से गिरिडीह जाने के क्रम में संजीवनी बस में चढ़े पैसेंजरों ने टुंडी थाना के पास रोकने को कहा, लेकिन किसी कारणवश गाड़ी आगे जाकर रुकी. इसी बात पर सोहनाद के रोहित रॉय ने चालक इंद्रजीत सिंह का कॉलर पकड़ कर गालियां दी. दोनों में हाथापाई और मारपीट हो गयी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला ठंडा गया और बस गिरिडीह चली गयी. चालक ने बताया कि मंगलवार को जब बस गिरिडीह से सुबह 11 बजे के आसपास धनबाद जा रही थी तो रास्ते में बस को रोक कर फिर से गाली गलौज किया जाने लगा. मारपीट की गयी तथा बस का शीशा फोड़ दिया. पैसेंजर को उतारकर दूसरे बस से भेज दिया. बाद में पुलिस ने बस को थाना के सामने लाकर लगा दिया. उधर रोहित ने एवं ड्राइवर इंद्रजीत दोनों ने टुंडी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है