dhanbad news : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सब्जी लदी गाड़ी पिकअप वैन के चालक सह मालिक मो. शमीम (48) की मौत अन्य वाहन द्वारा चपेट ले लिये जाने से हो गयी. घटना बुधवार सुबह तीन बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीटी रोड स्थित तोपचांची महतो होटल के समीप मंगलवार की रात तीन बजे पिकअप वैन में लदी सब्जियों में कुछ अंश गिर गयी. उसके बाद चालक मो शमीम वाहन को रोक कर र सब्जी उठाने लगा. इसी दौरान तेज गति के अज्ञात वाहन ने शमीम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर पाते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव व वैन को जब्त कर लिया. मृत चालक चतरा जिला स्थित जोबरा गांव का निवासी था. मृतक के परिजनों ने बताया कि शमीम चतरा से अपने बोलेरो पिकअप वैन में सब्जी ले कर आसनसोल जा रहा था. बराबर वह सब्जी का कारोबार करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
जमुनिया पुल के नीचे मिला अज्ञात युवती का शव
लोहपट्टी-दुगदा हीरक मार्ग पर जमुनिया पुल के नीचे बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीया अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. संभावना जतायी जा रही है कि युवती की अन्यत्र हत्या कर शव को पुल की नीचे फेंक दिया गया है. सुबह नदी स्नान करने गये ग्रामीणों ने शव को देख सूचना लोहपट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो को दी. मुखिया ने महुदा व दुगदा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही महुदा व दुगदा पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. दुगदा पुलिस पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. इस संबंध में दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा.मछियारा ब्रिज के पास बस का कंडक्टर गिरा, चक्का पैर पर चढ़ा
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर मछियारा गोलाई के समीप नवल बस का कंडक्टर फिसलकर नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पैर टूट गया है. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल को बीजीएच भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नवल बस रांची से सवारी लेकर धनबाद की ओर जा रही थी. मछियारा ओवरब्रिज पार कर बस गोलाई में घूम रही थी कि गेट पर खड़े कंडक्टर बालीडीह निवासी अख्तर अंसारी फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर पर बस का पिछला चक्का चढ़ गया. सवारियों के चिल्लाने पर बस रुकी और उसे बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना महुदा पुलिस को दी.महुदा पुलिस नवल बस को कब्जे में ले लिया है. चालक को भी थाना में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है