22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबे भाई-बहन, भाई की मौत

तालाब में डूबने से भाई की मौत, बहन बची

फुलारीटांड़ तेलीकुल्ही का मामला

फुलारीटांड़.

मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ तेली कुल्ही में शुक्रवार को एक बच्चे की मौत तालाबनुमा गढ्ढे में गिरने से हो गयी.बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या लगभग पांच बजे महावीर महतो के इकलौते पुत्र मनन कुमार (9) व पुत्री इंदु कुमारी (12) खेलने के दौरान घर के पीछे तालाबनुमा गढ्ढे में गिर गये. तालाब में 10 से 12 फीट पानी रहने के कारण बच्चा मनन कुमार पानी में ही डूब गया, जबकि बच्ची को बचा लिया गया. फुलारीटांड बस्ती के ही बकरी चरवाहा की नजर उक्त बच्ची पर पड़ी तो उसने शोर मचाया. आसपास के लोगों ने पहुंच कर बेहोशी अवस्था में बच्ची को तालाब से बाहर निकाला. जब इंदु कुमारी का होश आया तो अपने छोटे भाई को तालाब में डूबने की बात बतायी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन कर बच्चा मनन कुमार को बाहर निकाला. आनन-फानन में कतरास के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया, जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इंदु कुमारी की स्थिति खतरे से बाहर है. शव लगभग 8 बजे फुलारीटांड आने के बाद मातम में बदल गया. वह पहले वर्ग का छात्र था. बड़ी बहन उसी विद्यालय में चौथी क्लास की छात्रा है. पिता महावीर महतो दैनिक मजदूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें