गोविंदपुर के स्कूलों में चला नशा मुक्ति अभियान

प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर में इको क्लब के सदस्यों ने किया पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:02 AM

गोविंदपुर.

‘हर दिल की अब है यही चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत…’ के नारे के साथ बुधवार को गोविंदपुर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नशा पान नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने साइकिल रैली एवं प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की अपील की. प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर में नशा मुक्ति संकल्प के साथ इको क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया. प्राचार्य दिनेश सिंह ने सभी को शपथ दिलायी. प्रोजेक्ट स्कूल में प्रधानाध्यापिका आस्था सिंह, प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व में प्राचार्य राजेश कुमार, सेठ सुखीराम विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनंत प्रिया, प्लस टू हाई स्कूल गोसाईंडीह में प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, मध्य विद्यालय खड़काबाद में ललित मिश्रा, मध्य विद्यालय गोड़तोपा में दिनेश राय, प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी में डॉ मीरा सिंह, मध्य विद्यालय देवली में प्रधानाध्यापक अवनीकांत झा, बेसिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका नीलम लाल, प्राथमिक विद्यालय जैप-3 में उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में नशापान के विरुद्ध एक सप्ताह तक अभियान चलाया गया. बीइइओ विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version