नशे के आदी युवक को पुलिस की मदद से पहुंचाया गया नशा मुक्ति केंद्र
सरायढेला का रहने वाला है युवक नशा मुक्ति केंद्र जाने को नहीं था तैयार
सरायढेला निवासी नशे के आदी 30 वर्षीय युवक को शनिवार को पुलिस की मदद से नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया. युवक नशा मुक्ति केंद्र भेजने के लिए परिजन काफी पहले से प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह जाना नहीं चाहता था. नशा मुक्ति केंद्र भेजने के नाम उसने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया. इससे भयभीत परिवार के सदस्यों ने सरायढेला पुलिस से मदद मांगी थी. शनिवार को बाहर घूमने के बहाने परिवार के सदस्य युवक को सरायढेला स्थित एक मिठाई दुकान लेकर गये. यहां पहले से मौजूद पुलिस युवक को जबरन बरवाअड्डा स्थित नशा मुक्ति केंद्र ले गयी.
पुलिस को देख युवक ने किया हंगामा :
सरायढेला स्थित मिठाई दुकान में पुलिस को देख युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. मिठाई दुकान से उसे बाहर लाते ही, वह आस-पास के लोगों पर वार करने लगा. पुलिस ने काफी मुश्किल से उसपर काबू किया. इस दौरान सरायढेला मेन रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है