Dhanbad News: पुटकी में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

Dhanbad News:पुटकी में सोमवार को नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:16 AM

Dhanbad News: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धनबाद की ओर से सोमवार को पुटकी हाई स्कूल एवं वीणा विद्या निकेतन थाना मोड़ पुटकी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक कर नशा के कारण युवाओं में होने वाले दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया गया. जीवन में सकारात्मक परिवर्तन सुखी एवं स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त भारत के निर्माण को लेकर बल दिया गया.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों किया गया जागरूक

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में माधव झा, मनोरंजन कुमार, रवि कुमार, गीता दीदी, लक्ष्मी, काकोली, लक्ष्मण, भागीरथ प्रसाद, नीरज राय, रामाश्रय सिंह शामिल हैं. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नजीर हुसैन, मधु कुमार पांडेय, समीर कुमार मंडल, जसवीर सिंह, संजू कुमारी, मेनका मिश्रा, राधा कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम मेंं बच्चों को नशा मुक्त भारत के निर्माण में पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलायी. संस्था की ओर से पुटकी कोलियारी गेट से पुटकी मोड़, पुटकी बाजार, थाना मोड़ तक प्रभात फेरी निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version