– भौंरा फोर ए पैच में हो अधिक से अधिक उत्पादन : डीटी
डीटी ने किया दौरान
झरिया. बीसीसीएल के डीटी (पीपी) संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को इजे एरिया का दौरा कर भौंरा दक्षिण कोलियरी अंतर्गत संचालित भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना व कोलडंप का निरीक्षण किया. इस दौरान डीटी ने क्षेत्र के अधिकारियों को अधिक से अधिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने का निर्देश दिया. डीटी ने अधिकारियों को अभी से बरसात को ध्यान में रखते हुए परियोजना की पानी निकासी के लिए पंप की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व एक दो पंप बढ़ाने को कहा. ताकि उस समय कोयला उत्पादन में कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने फोर ए पैच कोल डंप में कोयला में लगी आग को भी देखा और नियमित जल छिड़काव करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीटी क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ सुदामडीह एएसपी कोलियरी अंतर्गत एक्स पैच टू का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके पर क्षेत्र के जीएम धर्मेंद्र मित्तल, एजीएम सुशील कुमार, एरिया मैनेजर सर्वे बीटी डे, देवप्रभा कंपनी के सीएमडी एलबी सिंह, भौंरा कोलियरी मैनेजर रत्नेश कुमार राय, इंजीनियर आशीष गौड़, संजय महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है