विरोध के कारण गोफ स्थल की नहीं हो सकी भराई
डेंजर जोन में चिह्नित आकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में भू-धंसान के बाद लोग सकते में हैं.
आकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में भू-धंसान का मामला
कतरास.
डेंजर जोन में चिह्नित आकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में भू-धंसान के बाद लोग सकते में हैं. यहां भू-धंसान के बाद एक कमरा जमींदोज हो गया था. भुक्तभोगी महिला सावित्री देवी का परिवार वाले बाल-बाल बच गया था. शुक्रवार को न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित अन्य लोग घटना से बने गोफ की भराई के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे. मशीन गोफ स्थल पहुंचने के लिए रास्ता बना ही रहा था कि इसी बीच लोग वहां जुट गये और विरोध करने लगे. लोग पहले पुनर्वास व सुविधा देने की मांग की. प्रबंधन ने बंद गोविंदपुर कोलियरी चानक के पास स्थल को भी दिखाया. विरोध के बाद मशीन व कोल अधिकारी वापस लौट गये. पीओ अवधेश कुमार ने बताया कि इलाका पूरी तरह से खतरे में है. करीब 55 लोगों को हटने का निर्देश दिया गया है. लेकिन लोग जाना नहीं चाहते हैं. गोफ की भराई के लिए मशीन लेकर गये थे. मगर लोगो ने भराई नहीं करने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है