Dhanbad News : जन्मदिन पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया रक्तदान

8 लेन सड़क मेमको मोड़ में विधायक श्री महतो ने जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:53 AM

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी की धनबाद जिला कमेटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आठ लेन रोड पर एक निजी होटल में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक जयराम महतो ने किया. इससे पहले 8 लेन सड़क मेमको मोड़ में विधायक श्री महतो ने जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. इसके बाद गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. बाद में पार्टी के जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो के नेतृत्व में एसएनएमएमसीएच परिसर में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सलाउद्दीन अंसारी, पप्पू पहाड़ी, इकलाख अंसारी, सुशील मंडल, ऊषा महतो, दीपक रवानी, सपन मोदक, हरेंद्र रजक, रजनी रवानी, अनीत महतो, रूपेश मंडल, भारती देवी, राजू साव, संतोष महतो, संतोष राय, महेश मोदी, चांदनी महतो, सुजीत कुमार महतो, मुखिया महतो, आरती महतो, प्रकाश महतो, उत्पल मंडल, रविंद्र मंडल, राजा दास, विशाल महतो, संजू महतो समेत प्रखंड अध्यक्ष, जिला एवं केंद्रीय कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

नासिक से भागकर धनबाद पहुंची 18 वर्षीय मराठी युवती

ऑपरेशन डिग्निटी के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को एक मराठी लड़की को उनके परिजन को सुपुर्द किया. आरपीएफ के मुताबिक शुक्रवार को नासिक पुलिस ने सूचना दी कि 18 वर्षीय युवती हिमांशी धर्मेश कांकरिया अपने घर नासिक से 25 दिसंबर को गुम हो गई थी. नासिक के पंचवटी पुलिस थाना में मिसिंग का मामला दर्ज हुआ. लड़की की तलाश में नासिक पुलिस और लड़की के रिश्तेदार मोबाइल लोकेशन के आधार पर धनबाद आये और बरामदगी के लिए सहयोग मांगा. धनबाद रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया से लड़की को बरामद किया गया. लड़की ने बयान में बताया कि दुमका के 23 वर्षीय युवक श्रीयांश बसंत कुमार गुप्ता से स्नैपचाट पर बात करती थी. मेरा मन उससे मिलने को कर रहा था, इसलिये मैं मां से बहाना बना कर नासिक रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठकर धनबाद आ गयी और फ्रेंड के इंतजार में पार्किंग में खड़ी थी. इसी दौरान पकड़ी गयी. लड़की ने मौखिक रूप से बयान में बताया कि यात्रा के दौरान उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. बयान दर्ज करने के बाद आरपीएफ धनबाद ने लड़की के परिजन एवं नासिक पुलिस उस उसे सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version