कोई गरीब भूखा ना सोए, जरुरत मंद को मिले राशन, चेंबर कर रहा सहयोग
धनबाद : 14 दिनों के लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब भूखा न सोये और जरूरतमंदों को राशन मिले. इस अभियान में जिले के विभन्नि चेंबर लगे हुए हैं. जिला चेंबर के नेतृत्व में सभी चेंबर अपने-अपने स्तर से भोजन तैयार कर गरीब व असहाय लोगों के बीच बांट रहे हैं. जामाडोबा चेंबर ऑफ कॉमर्स, […]
धनबाद : 14 दिनों के लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब भूखा न सोये और जरूरतमंदों को राशन मिले. इस अभियान में जिले के विभन्नि चेंबर लगे हुए हैं. जिला चेंबर के नेतृत्व में सभी चेंबर अपने-अपने स्तर से भोजन तैयार कर गरीब व असहाय लोगों के बीच बांट रहे हैं. जामाडोबा चेंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ,भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स ,केंदुआ चेंबर ऑफ कॉमर्स, चिरकुंडा चेंबर ऑफ कॉमर्स , सिंदरी चेंबर अॉफ कॉमर्स सहित अन्य चेंबर अॉफ कॉमर्द्वास द्वारा प्रत्येक दिन 200 से 300 गरीब परिवारों के लिए व्यवस्था की जा रही है.
जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि विपदा के समय सबकी जनभागीदारी जरूरी है. प्रायः चेंबर इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं. उन सभी चेंबरो के पदाधिकारियों को जिला चेंबर की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और नमन करता हूं. पूर्ण वश्विास है कि 14 अप्रैल तक के लॉक डाउन के अवधि तक सभी चेंबर इस दुख की घड़ी में अपना सहयोग देकर पुण्य के भागी बनेंगे. सभी चेंबर पदाधिकारियों से आग्रह है कि अपने को सुरक्षित रखते हुए केंद्र सरकार के नर्दिेश का भी पालन करते रहें.