Dhanbad News:डीवीसी चेयरमैन ने यॉच क्लब का किया निरीक्षण
Dhanbad News:डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने गुरुवार को मैथन में यॉच क्लब के पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
यॉच क्लब के पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीवीसी चेयरमैन व अन्य.
Dhanbad News:डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने गुरुवार को मैथन में यॉच क्लब के पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.Dhanbad News: डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार गुरुवार को मैथन पहुंचे. उन्होंने मैथन डैम स्थित डीवीसी यॉच क्लब का चल रहा पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान चेयरमैन ने स्थानीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यॉच क्लब के पुनर्निर्माण में उसकी मूल भावना का ध्यान रखा जाय. एक हैरिटेज के तौर पर पुनर्निर्माण हो. ताकि क्षेत्र के लोग यहां आकर मैथन डैम का मनोरम दृश्य नजदीक से निहार सके.
मैथन के परियोजना प्रमुख ने किया स्वागत
मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने डीवीसी चेयरमैन का स्वागत किया. मौके पर डीवीसी के वरीय पदाधिकारी एसपी सिंह, संजीव श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार, ऋषभ दुगर, प्रकाश कुमार, तापस राय आदि थे. विदित हो कि मैथन डैम के मजूमदार निवास के समीप डीवीसी के पुराना यॉच क्लब का पुनर्निर्माण चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है