22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी ने सुबह से लेकर शाम तक सात घंटे काटी बिजली, गर्मी में उबले लोग

महुदा स्थित रेलवे क्रॉसिंग से 33 केवीए लाइन पास कराने को लेकर पूरे शहर में बिजली आपूर्ति रही ठप

वरीय संवाददाता, धनबाद,

डीवीसी ने मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई ठप रखी. इस वजह से लोगों को मंगलवार को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सुबह से लेकर शाम तक हुई कटौती के कारण लोग गर्मी में उबल गये. सुबह नौ बजे डीवीसी ने अपने पुटकी ग्रिड से जेबीवीएनएल को होने वाली सप्लाई बंद कर दी. शाम के लगभग चार बजे पुटकी ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान डीवीसी के अधिकारियों ने महुदा स्थित रेलवे क्रॉसिंग से 33 केवीए लाइन पास का कार्य किया. शाम को लगभग चार बजे डीवीसी से पावर मिलने के बाद लाइन री-स्टोर करने में जेबीवीएनएल के अधिकारियों को दो घंटों से ज्यादा का समय लग गया. धीरे-धीरे विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. मंगलवार को हुई कटौती के कारण बैंक मोड़, नया बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, माड़ी गोदाम, जोड़ाफाटक, झरिया रोड, अशोक नगर, केंदुआ, करकेंद्र, वासेपुर, भूली, आरा मोड़, नावाडीह, पॉलिटेक्निक समेत अन्य इलाकों में लोगों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा.

मेंटेनेंस कार्य को लेकर सरायढेला में घंटों बिजली रही गुल :

मेंटेनेंस कार्य को लेकर सरायढेला इलाके में मंगलवार को घंटों बिजली गुल रही. कांड्रा से बरमसिया सबस्टेशन तक मिलायी जा रही नयी 33 केवीए लाइन को लेकर दिन के 11 बजे सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर के सबस्टेशन से निकलने वाली बिग बाजार फीडर के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. गोल बिल्डिंग के पास लाइन खींचने के कार्य किया गया. दिन के 11 बजे कटी बिजली दोपहर लगभग तीन बजे लौटी. ऐसे में गर्मी में सरायढेला इलाके में रहने वाले बड़ी आबादी को मंगलवार को घंटों कटौती का सामना करना पड़ा.

हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी पीएसएस के इलाकों में हुई कटौती :

शहर के हीरापुर, धैया व हाउसिंग कॉलोनी सबस्टेशन संबंधित इलाकों में सप्लाई के लिए गोविंदपुर के कांड्रा से बिजली मिलती है. मंगलवार को कांड्रा ग्रिड से भी रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई की गयी. ऐसे में इन तीनों सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में भी सुबह से लेकर शाम तक लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें