Dhanbad News: डीवीसी ने लगाया मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर

Dhanbad News: डीवीसी मैथन प्रबंधन सीएसआर के तहत कालीमाटी पंचायत भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर शुक्रवार को लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:03 AM

मरीजों की जांच करते चिकित्सक.

Dhanbad News: डीवीसी मैथन प्रबंधन सीएसआर के तहत कालीमाटी पंचायत भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर शुक्रवार को लगाया गया.

Dhanbad News: डीवीसी मैथन प्रबंधन सीएसआर के तहत कालीमाटी पंचायत भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर शुक्रवार को लगाया गया. उद्घाटन वरीय महाप्रबंधक सीएसआर संजीव श्रीवास्तव,,बीपी नियोगी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार व समाजसेवी पूर्ण लाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 104 लोगों की नेत्र जांच की गयी. इसमें 57 मोतियाबिंद के मरीज चिह्नित किये गये.

चिह्नित मरीजों को भेजा गया नेताजी आइ हॉस्पिटल

सभी को ऑपरेशन के लिए बस से रामचंद्रपुर आई अस्पताल भेजा गया. सीएमओ डॉ उमेश कुमार ने विस्तार से मोतियाबिंद के कारण लक्षण और उपचार के बारे मे बताया. डीवीसी सीएसआर के प्रबंधक डॉ कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में आये सभी मोतियाबिंद ग्रस्त मरीजों को यहां से खाना खिलाकर बस द्वारा रामचंद्रपुर अस्पताल ले जाया जाएगा. संचालन चंडीचरण चक्रवर्ती ने किया. प्राणमिता चंद्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत पौध सैंपलिंग देकर किया. मौके पर पार्थसारथी मुखर्जी, अशोक कर्मकार, नरोत्तम भंडारी, मो कम्मरुद्दीन, ब्रजमोहन महतो, चिन्टू, राहुल सरकार, बिट्टू, विवेक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version