डीवीसी पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन, दोपहर से रात तक गुल रही बिजली

सरायढेला और बरमसिया के इलाके लोगों को हुई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:43 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

डीवीसी पाथरडीह ग्रिड में ब्रेकडाउन होने के कारण शनिवार को सरायढेला व बरमसिया इलाके में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे खराबी आ गयी. इससे जेबीवीएनएल अंतर्गत सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार दोपहर तीन बजे डीवीसी की ओर से ग्रिड में आयी खराबी को लेकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. लगभग आठ घंटे तक मरम्मत कार्य चला. रात के 10 बजे के बाद खराबी को दुरुस्त कर सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. सरायढेला सबस्टेशन से बरमसिया के बच्चा जेल स्थित सबस्टेशन को बिजली सप्लाई होती है. डीवीसी पाथरडीह ग्रिड के ब्रेकडाउन होने के कारण सरायढेला के साथ-साथ बच्चा जेल सबस्टेशन संबंधित इलाकों में भी दोपहर से लेकर रात तक लोगों को भीषण गर्मी में गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

सरायढेला के लोगों को दूसरे सर्किट से किस्तों में मिली बिजली :

डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी के बाद एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. इससे सबस्टेशन संबंधित बड़े इलाके के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो गये. इस समस्या से निबटने के लिए शाम के लगभग चार बजे आमाघाटा से बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. ऐसे में सरायढेला के विभिन्न इलाकों में दोपहर से लेकर रात तक लोगों को किस्तों में बिजली मिली.

इधर, अन्य इलाकों में ओवरलोड के कारण कटौती से लोग रहे परेशान :

गर्मी में बिजली की खपत में अचानक हुई वृद्धि के कारण उत्पन्न ओवरलोड की समस्या के कारण शहर के अन्य इलाकों में सुबह से लेकर रात तक बिजली कटौती का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. ट्रिपिंग समेत अन्य समस्या को लेकर हुई बिजली कटौती से लोग सुबह से लेकर रात तक परेशान रहे. ओवरलोड के कारण विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणाें में आई खराबी के कारण लोगों को घंटों कटौती का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version