मैथन.
डीवीसी वास्तुहारा संग्राम समिति ने विस्थापितों की समस्या को ले सोमवार को मैथन काली पहाड़ी चौक से जुलूस के शक्ल में डीवीसी प्रशासनिक भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया. भीषण गर्मी को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन ने समिति के अध्यक्ष बासुदेव महतो से वार्ता की, जिसमें स्थापितों की समस्याओं को लेकर सात जून को बैठक बुलायी गयी. समिति के अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि विस्थापितों के मुख्य मांगों में तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए विस्थापितों को देने व अन्य मांगें शामिल हैं. कहा कि प्रबंधन ने एक माह के अंदर बैठक कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. वार्ता के दौरान डीवीसी प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एवं पार्थ सारथी मुखर्जी व विस्थापितों की ओर से समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो, सुरेन्द्र नाथ मूर्मू , प्रवीर चन्द्र भंडारी, रवि शंकर सेन, श्री बादल, राम लाल मोदी, छुटू लाल हेंब्रम, नागेन्द्र हेंब्रम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है