Dhanbad News: गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर डीवीआर बरामद

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 2:13 AM
an image

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है.

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित जयश्री ज्वेलरी दुकान में चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सरायढेला पुलिस ने शनिवार को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर बरामद कर लिया है. मामले में गिरफ्तार युवक सरायढेला के मोची टोला का रहने वाला है. पुलिस ने लोहारकुल्ही स्थित तालाब के पास से डीवीआर को बरामद किया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी की सरायढेला पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि घटना में शामिल दूसरा युवक जेसी मल्लिक रोड का रहने वाला है. पुलिस ने जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है.

गश्ती दल ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा था

विदित हो कि गुरुवार की रात सरायढेला मुख्य मार्ग स्थित ज्वेलरी दुकान में दो युवकों ने ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया था. इसी दौरान पुलिस गश्ती दल को देख दोनों भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से रॉड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. चोरों ने दुकान शटर तोड़ दिया था. घटना में शामिल दूसरा युवक सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर समेत अन्य सामान लेकर भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version