Loading election data...

रेलवे में मान्यता के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन ने ठोकी ताल, चुनाव लड़ने का निर्णय

वक्ताओं ने कहा : मान्यता प्राप्त इसीआरकेयू सम्बद्ध एआइआरएफ व इसीआरएमसी संबद्ध एनएफआइआर के नेता रेलवे में निजीकरण के हिमायती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:34 AM

धनबाद में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन (इसीआरइयू), ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस (इसीआरएमसी) व ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन (इसीआरएमयू) की संयुक्त बैठक शनिवार को रांगाटांड़ में हुई. अध्यक्षता जफर आलम व संचालन नागेंद्र पासवान ने किया. जफर आलम ने कहा कि मान्यता प्राप्त इसीआरकेयू सम्बद्ध एआइआरएफ व इसीआरएमसी संबद्ध एनएफआइआर के नेता रेलवे में निजीकरण व एनपीएस के हिमायती हैं. वे अधिकारियों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर डर व अत्याचार का माहौल कायम किये हुए हैं. बैठक में विभिन्न विभागों या कैटेगरी संगठनों जैसे आरकेटीए, एआइआरटीयू, एआइजीसी, इसीआरडब्लूकेए और मजदूर कांग्रेस और मजदूर यूनियन के समर्थन से ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन रेलवे में मान्यता चुनाव के लिए लड़ेगा. बैठक में मुख्य रूप से इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, महासचिव मृत्युंजय कुमार, एसपी सिंह, मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष जफर हसन, लाल बाबू राय, विजय सिंह, नवल किशोर सिंह, वशीर अहमद, दुर्गेन्दर कुमार, बीएपी गोंड, इसीआरएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष राम मूरत, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मो कलीमुल्लाह, आरकेटीए के जोनल सचिव राजेश कुमार, सुनील कुमार साव, एआइआरटीयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष रंजन भगत, इसीआरडब्ल्यूकेएके जोनल सचिव श्रवण कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन में विलय की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version