कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल के एसी कोच से हटाये जायेंगे पर्दे, कीटाणुनाशक से होगी कोच की सफाई

eastern central railway to remove curtains from trains to stop coronavirus. धनबाद रेल मंडल सहित ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) के सभी पांच डिवीजन से चलने वाले मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में लगे पर्दे को हटा दिया जायेगा. रेलवे का मानना है कि सभी यात्री पर्दे को छूते हैं, जिसकी वजह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है.

By Mithilesh Jha | March 14, 2020 5:01 PM

धनबाद : धनबाद रेल मंडल सहित ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) के सभी पांच डिवीजन से चलने वाले मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में लगे पर्दे को हटा दिया जायेगा. रेलवे का मानना है कि सभी यात्री पर्दे को छूते हैं, जिसकी वजह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है.

इसीआर के जीएम एलसी त्रिवेदी ने धनबाद रेल मंडल सहित पांचों रेल मंडल से खुलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में लगे पर्दों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. स्थिति सामान्य होने के बाद यह फिर से लगाया जायेगा. इसके साथ ही जीएम ने कई अन्य उपाय करने के भी निर्देश दिये हैं.

श्री त्रिवेदी ने कहा है कि ट्रेनों के प्रत्येक कोच की सफाई में लाइसोल जैसे कीटाणुनाशक का प्रयोग करें. डीएमयू और ईएमयू ट्रेनों में भी ऐसी ही व्यवस्था की जाये. स्टेशनों की सफाई में लगे कर्मचारियों को भी जरूरी निर्देश उन्होंने दिये हैं. जीएम ने कहा है कि बेंच, कुर्सी, वॉश बेसिन, बाथरूम, डोर नॉब्स आदि की निरंतर सफाई करते रहें. उसे कीटाणु रहित भी करें.

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ट्रेनों के हैंड रेल, दरवाजे, खिड़कियों, चेन, स्नैक टेबल को नियमित रूप से साफ करें. ट्रेन के डिब्बों में तरल साबुन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करें. इसके साथ ही ट्रेनों की दैनिक फॉगिंग की जाये और सभी गड्ढ़े-लाइनों की दैनिक फॉगिंग की जाये, ताकि न सिर्फ ट्रेन व स्टेशन, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी वायरस को पनपने का मौका नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version