इसीएल ने 187.12 करोड़ के आवंटित सुरक्षा बजट का 87.53% राशि किया खर्च
दिसंबर तक सुरक्षा मद में खर्च किये 163.78 करोड़ रुपया, बोले सीएमडी- उत्पादन के साथ श्रमिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
इसीएल के सीएमडी सतीश झा ने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ श्रमिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए कंपनी अपने सुरक्षा बजट के उपयोग पर जोर दे रही है, ताकि हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. चालू वित्तीय वर्ष में इसीएल ने अपने 187.12 करोड़ रुपये के आवंटित सुरक्षा बजट का 87.53% राशि खर्च किया है. यानी इसीएल 31 दिसंबर तक आवंटित सुरक्षा बजट का 163.78 करोड़ रुपया का उपयोग किया है. यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 78.72 प्रतिशत बजट उपयोग के मुकाबले उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है. इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वर्ष के बजट आवंटन में 24.61 प्रतिशत व व्यय में करीब 38.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. शेष बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक पूर्ण रूप से उपयोग होने की संभावना है. इससे कार्यबल की सुरक्षा के प्रति इसीएल की प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत होती है.
दुर्घटनाओं में 71.43% की आयी कमी :
इसीएल प्रबंधन के मुताबिक वर्ष 2020 से अब तक दुर्घटनाओं में 71.43 प्रतिशत व 2023 से 14.29 प्रतिशत की कमी आयी है. परिचालन सुरक्षा को उन्नत करने के लिए इसीएल ने कई आधुनिक उपकरणों और प्रणालियों में महत्वपूर्ण निवेश किया है. इसमें पर्यावरण टेली-मॉनिटरिंग सिस्टम, पर्सनल डस्ट सैंपलर्स, मल्टी-गैस डिटेक्टर्स, नॉइज डोसिमीटर्स, लक्समिटर्स व ओपन-कास्ट खानों में ब्लास्टिंग के दौरान होने वाले कंपन को मापने के लिए वाइब्रोमिटर्स आदि का शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इसीएल ने आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने के लिए पांच वर्षों में पहली बार वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेल्फ-कंटेन्ड ब्रीदिंग अपरेटस खरीदे है. कंपनी ने हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचइएमएम) ऑपरेटर प्रशिक्षण के लिए एक अत्याधुनिक सिम्युलेटर भी प्राप्त किया है, जो ऑपरेटरों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है. उनके कौशल में सुधार करता है और एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है