Dhanbad News:खदान में चाल गिरने से इसीएलकर्मी घायल

Dhanbad News:इसीएल मुगमा एरिया की श्यामपुर बी कोलियरी में शनिवार की रात हुई घटना. घायल मजदूर दुर्गापुर रेफर.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:01 AM

Dhanbad News:इसीएल मुगमा एरिया की श्यामपुर बी कोलियरी में शनिवार की रात हुई घटना. घायल मजदूर दुर्गापुर रेफर. Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र की श्यामपुर बी कोलियरी में शनिवार की रात चाल गिरने से लाइनमैन राजेश हाड़ी बुरी तरह घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाइन मैन राजेश हाड़ी श्यामपुर बी कोलियरी में खदान के अंदर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर चाल गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने किसी तरह उन्हें निकाला और इलाज के लिए रीजनल अस्पताल मुगमा ले गये. मुगमा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सांकतोड़िया भेजा गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल, दुर्गापुर भेजा गया है. घटना के संबंध में कोलियरी प्रबंधक चांद बाबू ने कहा कि राजेश हाड़ी का इलाज हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में चल रहा है. उनकी स्थिति ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version