गोविंदपुर.
जिला खनिज विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की करीब पांच करोड़ की लागत से गोविंदपुर के ऐतिहासिक रेजली तालाब के जीर्णोद्धार कार्य पर ग्रहण लग गया है. बुधवार को हुई बारिश के कारण तालाब के गहरीकरण का काम ठप हो गया है. तालाब के जिस हिस्से को गहरा करना था, वहां पानी जम गया है. पिछले कई दिनों से इलाके में कमोबेश बारिश हो जा रही है. नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के काफी प्रयास के जिला प्रशासन ने ब्रिटिश काल में 1882-83 में बने इस तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी थी, परंतु विगत नवंबर 2023 में शिलान्यास के बाद विगत सात माह में काम की बहुत प्रगति नहीं हो पायी. संवेदक अप्रैल माह में तालाब के सूखने का इंतजार करते रह गये, परंतु तालाब नहीं सूखा. इसके बाद मई माह से गहरीकरण का काम शुरू किया गया. इधर जून में थोड़ी बारिश होने पर भी तालाब में पानी जम जा रहा है. गुरुवार को अधिवक्ता एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया कुमार, बलराम साव, कांग्रेस नेता अनिल कुमार साव एवं मोइन अंसारी, विनोद बर्मन राजा दास आदि ने निर्माण कार्य का मुआयना किया और संवेदक से बारिश के पूर्व गहरीकरण का काम पूर्ण कर लेने की अपील की. वहीं रेजली तालाबी जीर्णोद्धार कार्य की देखरेख कर रहे लघु सिंचाई प्रमंडल धनबाद के सहायक अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि बड़ा पोकलेन काम नहीं कर पा रहा है. मशीन फंस जा रही है. इस लिए छोटा पोकलेन मंगाया गया है. अब गहरीकरण का कार्य तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि 20 जून तक मानसून आने की संभावना है. विभाग का प्रयास है कि इसके पूर्व गहरीकरण का कार्य समाप्त कर दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है