सरकारी स्कूलों में समर कैंप में करायी जायेंगी इको क्लब की गतिविधियां
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को जारी किये निर्देश
संवाददाता, धनबाद.
समर कैंप के दौरान जिले के सरकारी स्कूलों में इको क्लब की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को जरूरी निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत जल और संसाधन संरक्षण, स्वच्छता और साफ-सफाई समेत पर्यावरण जागरूकता पर गतिविधियां आयोजित होंगी. पांच से 12 जून तक ये गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इसमें मिशन लाइफ के सात थीमों में से प्रत्येक को एक दिन समर्पित किया जायेगा.ये गतिविधियां होंगी :
समर कैंप के दौरान स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, धारणीय खाद्य प्रणाली अपनाएं, इ कचरा कम करे, अवशिष्ट कम करें, ऊर्जा बचाएं, पानी बचाए और सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें की थीम पर गतिविधियों को संचालित किया जाना है.घरों से गतिविधियों को संचालित करना है :
स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित हो गयी है. ऐसे में विद्यार्थी अपने-अपने घरों से इन गतिविधियों को संचालित करेंगे. छोटे-छोटे समूह में प्रोजेक्ट वर्क करेंगे. सभी वर्ग शिक्षक बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे तथा वाट्सएप्प के माध्यम से गतिविधियों की प्रगति का अनुश्रवण भी करेंगे. इस दौरान सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के बारे में सीखना, स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में पानी के स्रोत, पानी की शुद्धता का परीक्षण और जल संरक्षण, पौधरोपण ्रआदि पर विशेष रूप से जोर देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है