एनआरएचएम घोटाला के आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अदालत में जल्द चार्जशीट जमा करेगी. प्रमोद चासनाला स्थित जोड़ापोखर-सह-झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पूर्व में अनुबंध पर बतौर ब्लॉक एकाउंट मैनेजर (बीएएम) कार्यरत था. एसीबी ने बताया कि प्रमोद के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. पिछले कई सालों से जांच चल रही थी. वहीं चार्जशीट दाखिल होने के बाद प्रमोद की मुश्किलें बढ़ जायेगी. प्रमोद पर आय से अधिक संपत्ति और सरकारी संपत्ति के गबन का आरोप है. इस मामले को लेकर चार जुलाई को इडी ने प्रमोद सिंह के आवास और उसके नजदीकियों के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई तरह के कागजात और प्रमोद की गाड़ियों को जब्त कर इडी की टीम अपने साथ ले गयी थी. प्रमोद को इडी कार्यालय रांची बुलाया गया था. चार जुलाई को इडी की छापामारी के बाद से जांच तेज हो गयी है. इडी ने धनबाद एसीबी से संपर्क कर प्रमोद सिंह से जुड़े प्राथमिकी समेत सभी दस्तावेज मांगा है.
प्रमोद के अलावा 25 रडार पर :
एसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रमोद सिंह ने पद पर रहते हुए सरकारी राशि की बंदरबांट की. सरकारी खाता होने के बाद भी उसने अपने मोबाइल पर नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चालू कर रखी थी. इस दौरान जो भी राशि आती थी, वह कई लोगों को भेजता था. इस खाते से लगभग 22 से 25 लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं. उनसभी की जांच की जा रही है.ऑडिटर व बैंक कर्मी का लिया बयान
: एसीबी की टीम ने घटना के समय जांच करने वाले तीन ऑडिटर का बयान दर्ज किया है. इसमें एक रिटायर हो चुके हैं. वहीं दूसरे हजारीबाग में हैं. तीसरे ऑडिटर झारखंड में ही कार्यरत है. इस मामले में बैंक कर्मी और अधिकारियों का बयान भी दर्ज किया गया है. 2016 में हुआ था खुलासा : धनबाद एसीबी की टीम ने पहली बार जून 2016 में प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान टीम को करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है. छापेमारी का नेतृत्व एसीबी के तत्कालीन एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे थे. धनबाद में किसी अनुबंधित कर्मचारी के घर आय से अधिक मामले में एसीबी की यह पहली कार्रवाई है. उस दौरान टीम ने धनबाद में प्रमोद सिंह के आवास से कई तरह के कागजात मिले थे. वहीं रघुनाथ नगर स्थित प्रमोद के पिता के आवास पर भी छापामारी की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है