22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के दो बालू कारोबारियों के घर ईडी का छापा, ब्रॉडसन के निदेशक मिथिलेश सिंह गिरफ्तार

ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ चार चार गाड़ियों से धैया चनचनी कॉलोनी पहुंची. कॉलोनी में बाहर के लोगों और मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगी थी. केवल कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को ही आने-जाने की अनुमति थी.

धनबाद : ईडी पटना की टीम ने गुरुवार सुबह धनबाद के दो बालू कारोबारियों के घर पर छापामारी की. सुबह सात बजे ईडी की टीम धनबाद के धैया चनचनी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र जिंदल व जयप्रकाश नगर गली नंबर आठ निवासी बबन सिंह के घर पहुंची. देर रात तक टीम दोनों के घर से नहीं निकली थी. सूत्रों ने बताया कि बिहार के बालू घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर यह छापेमारी की गयी है.

ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ चार चार गाड़ियों से धैया चनचनी कॉलोनी पहुंची. कॉलोनी में बाहर के लोगों और मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगी थी. केवल कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को ही आने-जाने की अनुमति थी. दिन भर टीम सुरेंद्र जिंदल के आवास में जांच करती रही. उनके घर पहले भी ईडी छापामारी कर चुकी है. जय प्रकाश नगर गली नंबर आठ में रहनेवाले बालू कारोबारी बबन सिंह के घर पर भी छापामारी हुई.

Also Read: ईडी को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश रवाना, सिंगरौली में करेंगे रोड शो
बेटे संग जगनारायण हैं जेल में :

पटना ईडी की टीम बालू घोटाला में पहले भी धनबाद के जग नारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल के घर छापामारी कर चुकी है. जग नारायण सिंह और उनके बेटा सतीश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ब्रॉडसन के निदेशक मिथिलेश सिंह गिरफ्तार

बालू घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में इडीने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने गुरुवार को ब्राॅडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिथिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए पटना बुलाया था. वह बिहार के रहनेवाले हैं और झारखंड के बड़े बालू कारोबारी हैं. दरअसल बालू घोटाले के मामले में ईडी की जांच के दायरे में कई लोग हैं. इससे पहले एजेंसी ने इस मामले में जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज था. वहीं, बालू कारोबार से जुड़े जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह को भी ईडी ने पटना से गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें