Loading election data...

धनबाद : गोविंदपुर सीओ के रांची स्थित ठिकानों पर इडी की छापेमारी, अंचल कार्यालय में रहा सन्नाटा

इडी के छापे पड़ने की जानकारी मिलने के बाद कार्यालय के कर्मियों ने चुप्पी साध रखी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2024 4:57 AM
an image

मनी लॉन्ड्रिंग एवं सरकारी जमीन की हेराफेरी मामले में फंसे गोविंदपुर के अंचलाधिकारी शशि भूषण सिंह के रांची स्थित आवास पर इडी की छापेमारी की सूचना पर गोविंदपुर अंचल कार्यालय में मंगलवार को सन्नाटा छा गया. अंचल अधिकारी के कार्यालय में दिनभर ताला लटका रहा. काम कराने को लेकर आये आम लोगों को निराश लौटना पड़ा. सनद रहे मुख्यालय दिवस होने के कारण मंगलवार को काफी लोग अंचलाधिकारी से मिलने आये थे, पर जब उन्हें इडी की छापेमारी की सूचना मिली, तो वो दंग रह गये. इधर, कार्यालय में भी पूरे दिन चर्चा का बाजार गर्म रहा. लोग और कर्मी एक दूसरे से मामले की जानकारी लेते दिखे. झारखंड के अंचल कार्यालयों की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. काम कराना एक युद्ध जीतने जैसा है. ऐसे में मामले की जानकारी मिलने पर तरह-तरह की बातें होती रहीं.

कुछ भी बोलने से कतराते रहे कर्मी

मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्यालय के कर्मियों ने चुप्पी साध रखी थी. कोई भी कुछ भी बोलने से हिचक रहा था, पर संकेत में या फिर चुपके-चुपके सब एक दूसरे को कहानी बता रहे थे.

Exit mobile version