24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोद के आवास से तीन वाहन समेत सैकड़ों कागजात ले गयी इडी की टीम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन घोटाला मामले में कार्रवाई करती हुए इडी की टीम ने गुरुवार को धनबाद में कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह समेत पांच लोगों के ठिकानों पर छापामारी की.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गुरुवार की सुबह धनबाद में कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह समेत पांच लोगों के ठिकानों पर छापामारी की है. कोयला कारोबारी (पूर्व स्वास्थ्य कर्मी) प्रमोद सिंह के सरायढेला के सहयोगी नगर सेक्टर थ्री स्थित आवास, भूली बी ब्लॉक निवासी अंजीव सिंह, नावाडीह स्थित मनोरमा मेट्रोज अपार्टमेंट निवासी अरुण सिंह, सोनारडीह थाना क्षेत्र के काली नगर बिलबेड़ा क्वार्टर नंबर चार निवासी अश्विनी कुमार शर्मा व भूली सेक्टर फोर निवासी दिव्य प्रकाश के आवासों पर छापामारी की गयी. इस दौरान प्रमोद सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए इडी ने 11 जुलाई को रांची बुलाया है.

किसी को अंदर जाने की नहीं थी अनुमति :

प्रमोद सिंह के आवास पर रात साढ़े आठ बजे तक इडी की छापामारी चली. इससे पूर्व शाम पांच बजे के आसपास रांची नंबर के दो वाहन से इडी की दूसरी टीम भी पहुंची. यह टीम दूसरी जगह से छापेमारी कर लौटी थी. इस टीम में शामिल लोग प्रमोद सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही टीम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों वाहनों लौट गये. इसके पहले एक वाहन से एक प्रिंटर निकाला गया, जिसे प्रमोद के घर ले जाया गया. इडी की टीम ने यहां से तीन वाहन ( जेएच 10 एएन 7777, जेएच 10 डब्लू 8302 व एक अन्य) को जब्त कर अपने साथ रांची ले गयी. इस दौरान उसके घर में कई तरह के कागजात भी मिले है. इडी की टीम के जाने के बाद प्रमोद के घर वाले बाहर निकले और तुरंत घर का मेन गेट बंद कर अंदर चले गये.

अरुण सिंह के घर में चली सघन जांच :

प्रमोद सिंह के करीबी अरुण सिंह के घर पर सुबह में इडी की टीम घुसी. यहां अरुण सिंह और उनकी पत्नी मौजूद थे. सभी को जगाकर इडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की. इडी की टीम अपराह्न तीन बजे के आसपास फ्लैट से बाहर निकली.

सेवानिवृत्त कोल कर्मी के पुत्र अश्विनी शर्मा के आवास पर दबिश :

कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह का कामकाज देखने वाले बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के बिलबेरा काली नगर में रहने वाले अश्विनी शर्मा के यहां ईडी ने दबिश दी. अश्विनी शर्मा के पिता जगत शर्मा एबीजी कोलियरी में फोरमैन पद से वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे. रिटायरमेंट के बाद वह अपने गांव बिहार के हाजीपुर चले गये थे. साथ में बड़ा पुत्र संतोष शर्मा भी चला गया. छोटा पुत्र अश्विनी पिता के क्वार्टर 49 में ही रह रहा था. इसी वजह से ईडी की टीम ने यहां दस्तक दी. हालांकि यहां पर अश्विनी के आवास को ढूंढने में इडी की टीम को मशक्कत करनी पड़ी. दो जगह पूछताछ के बाद टीम को अश्विनी का आवास मिला.

स्वास्थ्य विभाग में काम करता था अश्विनी :

अश्विनी पहले स्वास्थ्य विभाग में काम करता था. झरिया इलाके में उसकी अच्छी पकड़ थी. कोरोना काल में तूती बोलती थी. फिर कुछ गड़बड़ी के आरोप में विभाग ने अश्विनी सहित कइयों को बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद अश्विनी प्रमोद सिंह के संपर्क में आया. और उसका कामकाज देखने लगा. अश्विनी की पत्नी पटना में ब्यूटी पार्लर चलाती है. वह बीच बीच में यहां आती रहती है. वह कुछ दिन पहले ही यहां पहुंची थी.

पांच सदस्यीय टीम पे की छापेमारी :

रांची की पांच सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. टीम अश्विनी के घर पहुंचते ही सभी सदस्यों को एक कमरे में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. अश्विनी से कई कागजात की जानकारी मांगी. दोपहर में इडी की टीम में से एक सदस्य बाहर निकले, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया. घर के बाहर तैनात सीआइएसएफ जवान किसी को अंदर जाने नहीं दे रहे थे. करीब पांच बजे शाम तक टीम आवास में ही जांच कर रही थी.

भूली में प्रमोद के रिश्तेदार और चालक से घंटों पूछताछ :

भूली बी ब्लॉक व डी ब्लॉक सेक्टर वन में गुरुवार की सुबह 6 बजे इडी की टीम ने छापेमारी की. इडी की छापेमारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ईडी के अधिकारियों ने बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 83 में प्रमोद सिंह के रिश्तेदार दिव्य प्रकाश सिंह के क्वार्टर में छापेमारी कर घंटों पूछताछ की. वहीं डी ब्लॉक सेक्टर वन शिव मंदिर के समीप के निवासी अंजीव सिंह, जो प्रमोद सिंह का निजी वाहन चालक है, से लगभग 11 घंटे पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अंजीव सिंह प्रमोद सिंह के सारा कारोबार देखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें