शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूलों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

एसएसकेबीसी में छात्रों की कम थी उपस्थिति, गंदगी भी मिली

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:07 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शिक्षा विभाग की जांच टीम ने मंगलवार को छह स्कूलों का निरीक्षण किया. सभी स्कूल बलियापुर, निरसा व कुमारधुबी क्षेत्र के हैं. जांच के दौरान टीम को एसएसकेबीसी स्कूल निरसा में बच्चों की कम उपस्थिति मिली. सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. पता चला कि यहां बीएड प्रशिक्षु भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. टीम ने स्कूल के शिक्षकों को एक सप्ताह में स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है. जांच टीम को जेकेआरआर कुमारधुबी में पठन-पाठन व कैंपस की स्थिति ठीक मिली. हालांकि यहां जरूरत से कम क्लास रूम देख इसकी व्यवस्था जल्द करने को कहा गया.

उच्च विद्यालय बेनागड़ियों में स्थिति असंतोषजनक मिली :

टीम ने उच्च विद्यालय बेनागड़िया में भी बच्चों की उपस्थिति कम पायी. यहां पर्याप्त कमरे व शिक्षक रहते हुए भी पठन-पाठन एवं कैंपस की स्थिति असंतोषजनक मिली. टीम ने शिक्षकों को एक सप्ताह में स्थिति में सुधारने का निर्देश दिया है. जबकि उच्च विद्यालय कुमारधुबी की स्थिति संतोषजनक मिली. यहां शिक्षकों को प्रोजेक्ट इंपैक्ट वातावरण में और सुधार करने को कहा गया. प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर में भी पठन-पाठन की स्थिति संतोषजनक मिली. यहां शौचालय में जलापूर्ति की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर की स्थिति काफी अच्छी मिली. यहां सभी 61 बच्चियों ने जैक की 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है. इससे टीम काफी प्रभावित हुई.

Next Article

Exit mobile version