शिक्षा बदल रही वासेपुर की फिजा

जैक 10वीं बोर्ड में रजा कॉलोनी की फिजा फातिमा बनीं हैं डिस्ट्रिक्ट टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:26 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

वासेपुर के लोग खुश हैं, क्योंकि यहां की गलियों की फिजा बदल रही है. यहां के लोग बताते हैं कि किस युवा ने यूपीएससी, बीपीएससी, जेपीएससी, मेडिकल, आइआइएम…जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. इसी कड़ी में यहां की रजा कॉलोनी को भी एक नयी पहचान मिल गयी है. इसी कॉलोनी में रहने वाली फिजा फातिमा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर हुई हैं. इस अंक के साथ ही उन्होंने पूरे राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से मीडियाकर्मी उनके घर इंटरव्यू के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले प्रबुद्ध लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. इन्हें देखते ही इस कॉलोनी के निवासी गर्व से बता रहे हैं कि इसी कॉलोनी में फिजा रहती है. वह दौर अब लगभग गुजर गया कि जब वासेपुर का नाम आते ही जेहन में गैंग्स की कहानियां जेहन में आती थी. अब वासेपुर का नाम आने से यहां के सफल युवाओं की कहानियां जेहन में आती है.

वासेपुर की गलियों से अब निकलते हैं डॉक्टर और इंजीनियर :

पिछले 10 वर्षों में यहां के कई युवकों ने यूपीएससी, बीपीएससी और जेपीएससी की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. अब वहां रहनेवाले यह बताते हैं वे फलां अफसर या डॉक्टर या इंजीनियर के घर के पास रहते हैं. यहां के रहने वालों में आइएएस अधिकारी अबू इमरान, डॉ. जियाउर्रहमान और डॉ फिरोज एमबीबीएस हैं.

यहां की बेटियां भी लहरा रहीं सफलता का परचम :

वासेपुर की पहचान बदलने में यहां की बेटियां भी बेटों से कम योगदान नहीं दे रहीं. जैक की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ही मिल्लत स्कूल की छात्रा हुस्ना नाज ने जिला में टॉप 10 में स्थान बनाया है. हुस्ना वासेपुर के रहमतगंज में रहती है. वासेपुर न्यू कॉलोनी की रहने वाली फलख फातिमा को पिछले वर्ष सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था. बीबीएमकेयू में पीजी (सत्र 2021-23) की उर्दू विभाग की टॉपर संजिदा खातून भी इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं.

यहां की बेटियां भी लहरा रहीं सफलता का परचम : वासेपुर की पहचान बदलने में यहां की बेटियां भी बेटों से कम योगदान नहीं दे रहीं. जैक की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ही मिल्लत स्कूल की छात्रा हुस्ना नाज ने जिला में टॉप 10 में स्थान बनाया है. हुस्ना वासेपुर के रहमतगंज में रहती है. वासेपुर न्यू कॉलोनी की रहने वाली फलख फातिमा को पिछले वर्ष सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था. बीबीएमकेयू में पीजी (सत्र 2021-23) की उर्दू विभाग की टॉपर संजिदा खातून भी इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version