भारत बंद का धनबाद में दिखा असर, कई जगह तोड़-फोड़

एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:37 AM

वरीय संवाददाता,धनबाद.

एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद का धनबाद में मिला-जुला असर देखा गया. भीम सेना के आह्वान पर धनबाद जिला में कांग्रेस, झामुमो, मासस के अलावा कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया. पूरे जिले में सुबह से ही आंदोलनकारी सड़क पर उतर आये. अलग-अलग स्थानों पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. कहीं सड़कों के बीचों बीच बैठकर आने-जाने वाले वाहनों और आम लोगों को रोकते दिखे. एक स्थान से पुलिस ने आंदोलनकारियों को हटाया तो वे दूसरे स्थान पर जाकर बैठ गये. पूर्वाह्न 11 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में बंद कर असर दिखने लगा. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. कई दुकानों के शीशे को तोड़ दिया. दोपहर होते-होते आंदोलनकारियों ने रणधीर वर्मा चौक को चारों तरफ से घेर दिया. इस दौरान किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. कई प्रशासनिक अधिकारियों को गाड़ियों को भी रोका गया. कई आम लोगों के साथ आंदोलनकारी उलझते दिखे और कुछ के साथ मारपीट भी की गयी.

रणधीर वर्मा चौक पर दिखा बंद का असर :

पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर बंदी का असर सुबह से ही दिखने लगा था. सुबह में ही बरटांड़ में सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर आंदोलनकारियों ने पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी. जानकारी मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया. उसके बाद कांग्रेस और अन्य पार्टी के नेता-कार्यकर्ता गया पुल के नीचे बैठ गये और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इससे धनबाद व बैंकमोड़ जाने वाली गाड़ियां अपने स्थान पर रुक गयी. पुलिस ने गया पुल से आंदोलनकारियों को हटाया. उधर स्टील गेट में कुछ देर के लिए आंदोलनकारी सड़क पर उतरे, लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने के बाद सभी वहां से हटे और बाइक रैली की शक्ल में रणधीर वर्मा चौक पर पहुंच गये. शहर की चारों तरफ से आंदोलनकारी रणधीर वर्मा चौक पर इकट्ठा हो गये.

अधिकारियों की गाड़ियों को रोका :

रणधीर वर्मा चौक पर खड़े आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों को रोकते दिखे. इस दौरान ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी के अलावा सीसीआर डीएसपी की गाड़ियों को रोक दिया गया. दोनों एसपी किसी तरह से निकल गये, लेकिन सीसीआर डीएसपी अपनी गाड़ी घूमा कर वापस चल दिये. इस दौरान कई जिला प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों को भी रोका गया.

एंबुलेंस को नहीं जाने दी, आम लोगों से उलझे :

रणधीर वर्मा चौक पर कई एंबुलेंस मरीज को लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें बैरंग लौटा दिया गया. जब कुछ बाइक सवार जाने की कोशिश करने लगे तो आंदोलकारियों ने उन्हें रोका. कुछ बाइक चालकों के साथ हाथापाई भी शुरू की दी, लेकिन पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ, जबकि एक बार पुलिस के साथ भी आंदोलनकारी उलझ गये.

बंद का मिला जुला असर दिखा :

धनबाद शहर में बंद का मिला जुला असर दिखा. सरायढेला थाना क्षेत्र के सभी बड़े मॉल बंद रहे, लेकिन इस दौरान स्टील गेट के पास स्थित मार्केट खुला था. लोग खरीदारी भी कर रहे थे. इसके साथ ही हीरापुर व पार्क मार्केट की दुकानों को खोला-बंद किया जा रहा था. ग्राहक को अंदर ले जाकर सामान दिया जा रहा था, लेकिन बैंकमोड़ का पूरा मार्केट बंद रहा.

यात्रियों से वसूला डबल किराया :

सड़कों पर कम लोग रहने के कारण गाड़ियां भी कम चली, लेकिन इस दौरान लोग अपने प्राइवेट बाइक, कार से चल रहे थे. कई ऑटो और टोटो चल रहे थे, लेकिन यात्रियों से आम दिनों से डबल किराया वसूला जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version