Dhanbad News : ठंड के साथ ही कोहरा का असर बढ़ गया है. इसका असर नयी दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों पर दिख रहा है. ट्रेन संख्या 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 19 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन को सुबह 6.18 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन देर रात 1.20 बजे पहुंची. विलंब से ट्रेन चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यह ट्रेन तीन जनवरी को नयी दिल्ली से ही 7.22 घंटे विलंब खुली थी. वहीं चार जनवरी को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 5.10 घंटे विलंब से प्रस्थान करने की सूचना रेलवे की ओर से जारी की गयी थी. शनिवार की रात 10.9 बजे प्रस्थान करना था. लेकिन यह ट्रेन 10.20 बजे तक नई दिल्ली से नहीं खुली थी. ऐसे में चार को को भी ट्रेन घंटों विलंब से चलने वाली है.
हावड़ा राजधानी विलंब
: ट्रेन संख्या 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से चलने वाली है. चार जनवरी को नयी दिल्ली से खुलने वाली यह ट्रेन रात 10.30 बजे तक नहीं खुली थी. जबकि इस ट्रेन को शाम 5.10 बजे खुलना था. शुक्रवार को भी हावड़ा राजधानी 8.30 घंटे विलंब से आयी थी.ये ट्रेनें भी विलंब :
ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा विलंब भी धनबाद स्टेशन में पांच घंटे विलंब से पहुंची है. ट्रेन संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. तीन जनवरी को कालका से प्रस्थान करने वाली नेताजी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. कुंभ स्पेशल चलायी जा रही ट्रेन की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. ट्रेन संख्या 03022 टुडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल 2.24 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है