Dhanbad News:लोदना उवि को हटाने की साजिश के विरोध में प्रबंधन का जलाया पुतला
Dhanbad News: उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी को हटाने की साजिश के विरोध में बुधवार को डीवाइएफआइ ने स्कूल गेट पर लोदना कोलियरी प्रबंधन का पुतला दहन किया.
Dhanbad News: उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी को हटाने की साजिश के विरोध में बुधवार को डीवाइएफआइ ने स्कूल गेट पर लोदना कोलियरी प्रबंधन का पुतला दहन किया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में डीवाइएफआइ के जिला सचिव नौशाद अंसारी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए स्कूल को हटाना चाहता है. इसके लिए स्कूल को असुरक्षित बताते हुए शिक्षा विभाग को नोटिस भेजा गया है. प्रबंधन का कहना है कि कि वहां कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है. इससे बच्चों को नुकसान होगा.
स्कूल को हटाया गया तो होगा आंदोलन
अंसारी ने कहा कि प्रबंधन का यह आरोप झूठा है. प्रबंधन को डस्ट उड़ाने व धूलकण फैलाने के लिए स्कूल के कारण परमिशन नहीं मिल रहा है. इसलिए यह साजिश की जा रही है. हम लोग इसका जोरदार विरोध करेंगे. शिक्षा विभाग से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रजा पासवान ने कहा कि लोदना उवि को बचाने के लिए डीवाइएफआइ आंदोलन को तैयार है. पुतला दहन में नीरज पासवान, कुंदन पासवान, भोला माली, हेमंत बाउरी, मनोज पासवान, संजय पासवान, कुणाल पासवान, नीतीश कुमार, अनिल कुमार, श्याम भुइयां, मनोज कुमार, पप्पू पासवान, मंगल भुईयां, रामप्रवेश पासवान, काजल चौहान, विनोद धारी, दिनेश पासवान व बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है