10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका महानगर अध्यक्ष का पुतला

भाजपा में रार : पुतले से धनबाद विधायक की टोपी उतारी, प्रदेश मंत्री का नाम लिखा कुर्ता फाड़ा

भाजपा के विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष श्रवण राय का पुतला दहन किया. पुतला पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा के नाम की टोपी पहनायी गयी थी. लेकिन, कुछ नेताओं की आपत्ति के बाद टोपी उतार दी गयी. साथ ही प्रदेश मंत्री सरोज सिंह के नाम लिखा कुर्ता फाड़ दिया. केवल महानगर जिलाध्यक्ष का पुतला जला. इसको लेकर थोड़ी देर तक किचकिच होती रही. बताया जाता है कि ऊपर से किसी नेता का फोन आने के बाद विधायक एवं प्रदेश मंत्री का नाम पुतला से हटाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला महामंत्री नितिन भट्ट, संजय झा, उमेश यादव, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, राजकुमार सिंह ननकी, मनोज सिंह भवानी, बॉबी पांडेय, बच्चू राय, प्रितपाल सिंह अजमानी, अशोक सिन्हा, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रशेखर मुन्ना, कैलाश गुप्ता, अमरजीत, लल्लू तिवारी, जयंत चौधरी, रंजन गुप्ता, सुधीर दास, धीरज शर्मा, अजीत सिंह, आल्हा पाल, संजय मुखर्जी, अजय तिवारी, सुकेश कुमार, अजय दुबे, संतोष कुशवाहा, पिंकी दास, सुनील गुप्ता, मनोज कुमार, कृष्णा मोदी, अजीत सिन्हा, संजय शर्मा, रामजी मिश्रा, मनोज यादव, रंजन गुप्ता, भोला साव, श्रवण राम, पहलवान हांसदा, विजय शर्मा, अमित साव आदि नेता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से जिलाध्यक्ष को अविलंब हटाने की मांग की. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुरुनानक कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने सरेआम पार्टी के खिलाफ काम किया. उन्हें पद देकर सम्मानित किया गया. वरीय नेता संतोष साव ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने एक बड़ा प्रपंच किया है, दागियों को पैसा लेकर पदाधिकारी बना दिया है. ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजीत पोद्दार ने सांसद ढुलू महतो से आग्रह किया कि विगत लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करें और पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले को बेनकाब कर उन्हें पद मुक्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें