Dhanbad News : रणधीर वर्मा चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन
बोले विधायक राज सिन्हा- सीजीएल परीक्षा घोटाला की सीबीआइ जांच कराये हेमंत सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली के विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विधानसभा में लगातार हमलोग छात्रों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. आखिर छात्रों का गुनाह क्या है. हाइकोर्ट ने आज रिजल्ट पर स्टे लगा दिया है. हेमंत सरकार सीबीआई जांच करवाकर दूध का दूध पानी का पानी कर दे.
छात्रों के आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता :
भाजयुमो अध्यक्ष नित्यानन्द मंडल ने कहा कि छात्रों के आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता. भाजपा के महानगर महामंत्री मानस प्रसून, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने भी संबोधित किया. संचालन महामंत्री तमाल राय ने किया. कार्यक्रम में अमित सिन्हा, पुरषोत्तम रंजन, पिंटू झा, रिंकू पटेल, राजाराम दत्ता, किशोर मंडल, सूरज पासवान, सनी रवानी, आनंद खंडेलवाल, अमरजीत चंद्रवंशी, आमोद साहू, बरजेंद्र शर्मा, भगीरथ दास, अखिलेश झा, जीत सोनी, नीरज शर्मा, चिरंजीत, विशाल सिन्हा, मनोज मालाकार, शिवकुमार वर्मा, दिलीप सिंह, जितेंद्र मालाकार, सोनू साव, मनोज चौरसिया सहित कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है