DHANBAD NEWS : डॉ संजीव को गायनेकोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्त करने की कवायद शुरू
सदर अस्पताल में एमओ के सभी पद फुल होने के कारण विशेषज्ञ चिकित्सक दो माह से नहीं दे पा रहे योगदान
सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के पद पर स्थानांतरित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संजीव कुमार प्रसाद को गायनेकोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्ति प्रदान करने की कवायद शुरू की गयी है. सदर अस्पताल साहेबगंज में बतौर एमओ के पद पर नियुक्त डॉ संजीव कुमार प्रसाद का विगत दो माह पूर्व धनबाद स्थानांतरण किया गया है. स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सदर अस्पताल, धनबाद में उन्हें एमओ के पद पर योगदान देने को कहा गया है. वर्तमान में सदर अस्पताल, धनबाद में मेडिकल ऑफिसर के सभी पद फुल होने के कारण वे योगदान नहीं दे पा रहे है. इस समस्या को देखते हुए डॉ संजीव कुमार को सदर अस्पताल में खाली गोयनेकोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्त करने का आग्रह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से किया है. एक-दो दिनों के अंदर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है.
स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं डॉ संजीव :
बता दें कि डॉ संजीव कुमार स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं. पूर्व में वह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी के साथ डीआरसीएचओ के पद पर नियुक्त थे. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने लगभग छह माह पूर्व उनका स्थानांतरण बतौर चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल साहेबगंज कर दिया था. 31 जुलाई को स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर उनका तबादला सदर अस्पताल, धनबाद में कर दिया.सीएस ने मुख्यालय को लिखा है पत्र :
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से डॉ संजीव कुमार प्रसाद को सदर अस्पताल के गायनेकोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्त करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है