शिक्षकों को मकान किराया भत्ता देने की कवायद शुरू
झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल डीएसइ से मिला
धनबाद. झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार से मिला. नगर निगम की परिधि से आठ किलोमीटर की दूरी में स्थित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को आवास किराया भत्ता देने की मांग की. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने दूरी का प्रमाण पत्र जमा करने का आदेशपत्र जारी कर दिया है. एक सप्ताह के अंदर सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रमाण पत्र सहित आवेदन निकासी व व्ययन पदाधिकारी से अग्रसारित कराते हुए जिला कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करने को कहा है. प्रतिनिधिमंडल में झारोटेफ के प्रदेश महासचिव उज्ज्वल तिवारी, उपमहासचिव ब्रजेश भट्ट, जिला अध्यक्ष जय हाेरो, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरी, मीडिया प्रभारी देवेश त्रिवेदी, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रजापति, दीपक कुमार, शिवेश झा आदि उपस्थित थे.
काम पर लौटे बीबीएमकेयू के आउटसोर्सिंग कंपनी :
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 37 आउटसोर्सिंग कर्मचारी शनिवार की शाम से काम पर लौट आये. ये कर्मचारी कुलपति के साथ हुई वार्ता के बाद काम पर लौटे. कर्मियों का कहना है कि दिसंबर से अप्रैल तक वेतन की जगह उन्हें विवि प्रशासन सैलरी एडवांस दे रहा है. कर्मियों ने सैलरी एडवांस का समायोजन कर पूरा वेतन मांग रहे थे. कुलपति के साथ हुई वार्ता में कर्मियों की मांग को मान लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है