18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: जीटी रोड पर ट्रामा सेंटर खुलवाने का होगा प्रयास : सांसद

गोविंदपुर नागरिक समिति ने मनाया स्थापना दिवस

गोविंदपुर.

गोविंदपुर में जीटी रोड को और बेहतर बनाया जाएगा. यहां लाइटिंग समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी. इसके अलावा जीटी रोड किनारे ट्रामा सेंटर खुलवाने का भी प्रयास होगा, ताकि सड़क हादसों में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके. उक्त बातें गुरुवार को सांसद ढुलू महतो ने कही. वह गोविंदपुर के श्री हरदेवराम धर्मशाला में आयोजित सामाजिक संस्था नागरिक समिति के 49वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर सुरक्षा के सभी एहतियाती उपाय कराए जाएंगे. मौके पर नागरिक समिति की ओर से सांसद का अभिनंदन किया गया. प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने नागरिक समिति के कार्यों की सराहना की. 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी ने एलिवेटेड रोड स्वीकृति के लिए सांसद का आभार जताया. अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने समिति की गतिविधियों को सामने रखा. स्वागत भाषण आनंद जायसवाल, संचालन जितेश जायसवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप साव ने किया. मौके पर सुरेश प्रसाद साव, डीएन सिंह, संजीव अग्रवाल, संतोष महतो, जया कुमार, जयप्रकाश मिश्र, एसएन लाल त्यागी, बलदेव महतो, विजय तुलसियान, किशन अग्रवाल, बलराम साव, बाबू भगत, मोबिन अंसारी, जहीर अंसारी, विपिन रजक, नवल किशोर चौधरी, अशोक दत्ता, राजकुमार गिरि, बाबू भगत, प्रदीप महतो, मथन चंद्र दसौंधी, दिनेश राय, आरसी मिश्रा, तालेश्वर साव, राजेश दुदानी, मनीष साव, प्रशांत चंद्रा, ओमप्रकाश बजाज, यूएन शर्मा, विश्वनाथ पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें