बच्चों को नहीं दिया जा रहा था अंडा, स्मार्ट क्लास भी था बंद

प्राथमिक विद्यालय भूदा का निरीक्षण करने पहुंची बीइइओ, तो हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:36 AM

प्राथमिक विद्यालय भूदा में बच्चों को अंडा नहीं मिल रहा है. वहीं विद्यालय का स्मार्ट क्लास भी बंद है. इसका खुलासा तब हुआ, जब बीइइओ लक्ष्मी वर्मा स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने बच्चों से जानकारी ली, तो पता चला कि उन्हें सिर्फ केला दिया जा रहा है. एमएच ने बताया कि सावन चल रहा है. ऐसे में समिति की ओर एमडीएम को देखा जाता है. बीइइओ ने संयोजिका को बुलाने को कहा. बाद में रजिस्टर को देखा. लेकिन स्कूल के पास निरीक्षण में आने वाले अधिकारियों के निरीक्षण का रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था नहीं थी. दूसरे रिकॉर्ड भी नियमानुसार नहीं रखे हुए थे. बीइइओ ने सभी का रिकॉर्ड मानक के अनुसार रखने की बात कही.

स्मार्ट बोर्ड के रिमोट में उल्टी लगी हुई थी बैटरी :

बीइइओ ने शिक्षकों से जब पूछा कि स्मार्ट क्लास चल रहा है या नहीं. इसपर शिक्षकों ने बताया कि छात्रा को रिमोट लगाने को कहा गया था. बच्ची के हाथ से रिमोट गिर गया था, तब से काम नहीं कर रहा है. इसकी शिकायत भी की गयी है. इसपर बीइइओ ने कहा कि छात्रा को सड़क पार कर रिमोट लाने को कैसे कहा गया. मैं छात्रा होती, तो उस रिपोर्ट को पूरा तोड़ देती. उन्होंने कहा कि दूसरा रिमोट खरीदा जा सकता था, स्मार्ट क्लास को चालू कराया जाये. बाद में रिमोट को मंगवाकर देखा गया, तो उसमें बैटरी उल्टी लगी हुई थी. लेकिन बिजली नहीं होने के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका.

56 में 40 बच्चे थे उपस्थित :

विद्यालय में 56 बच्चे नामांकित हैं. इसमें से 40 बच्चे उपस्थित थे. बीइइओ ने कहा कि बच्चों को केला के साथ अंडा जरूर दें. जो बच्चे अंडा खाना चाहते हैं, उन्हें अंडा दे और जो फल खाना चाहते है उन्हें फल दें. इसपर शिक्षक ने कहा कि समिति की ओर से एमडीएम को देखा जाता है, पैसे के अभाव में समिति किसी तरह एमडीएम चला रही है.

बाउंड्रीवाल का मुद्दा उठाया :

स्कूल के एचएम ने कहा कि पूर्व में ही एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन स्कूल के नाम है. लेकिन चहारदीवारी नहीं होने के कारण परेशानी होती है. स्कूल बेहतर चल रहा है. किसी तरह से चहारदीवारी हो जाये, तो बच्चों की सुरक्षा भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version