Loading election data...

DHANBAD NEWS : कल निकलेगा ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस, बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था

सुभाष चौक से श्रमिक चौक तक सुबह आठ से शाम तीन बजे तक टोटो, ऑटो का परिचालन रहेगा बंद

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:22 AM
an image

ईद मिलादुन्नबी का त्योहार 16 सितंबर को पूरे देश में मनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर धनबाद शहर के विभिन्न स्थानों से निकलने वाले जुलूस को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. सोमवार को सुभाष चौक से श्रमिक चौक व बैंक मोड़ की तरफ टोटो, ऑटो का परिचालन सुबह आठ बजे से संध्या तीन बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा धनबाद शहर में सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक बरटांड़ बस स्टैंड से खुलने व आने वाली बसें सिटी सेंटर से बेकारबांध-पूजा टॉकिज, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, बैंक मोड की तरफ नहीं जायेंगी.

ऑटो रिक्शा, टोटो/ई-रिक्शा व सवारी वाहनों का मार्ग बदला :

राजगंज, बरवाअड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो व ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक होते हुए जायेंगे. पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे. निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो व ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक होते हुए जायेंगे. पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे. कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जायेंगे. पुनः इसी रास्ते से वापस लौटेंगे. सिंदरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से हावड़ा मोटर होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जायेंगे व पुनः इसी रास्ते से वापस लौटेंगे. भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांद), सिटी सेंटर, पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक होते हुए जायेंगे एवं पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे.

इन रास्तों से होगा यात्री बसों का परिचालन

धनबाद-बोकारो, रांची-धनबाद :

इस मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री बसें करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना के शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बरटांड बस स्टैंड पहुंचेगी.

सिंदरी-झरिया :

सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री बसें इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद होते हुए रांची- बोकारो व धनबाद तक आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version