13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की मची रही धूम

ईद उल अजहा की मची रही धूम

टुंडी.

टुंडी की विभिन्न ईदगाहों में रविवार को शांतिपूर्वक ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. टुंडी के बिसनीपतरा, सर्रा, मछियारा, कमारडीह, लछुरायडीह, कदैंया, करमाटांड़ आदि प्रमुख ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो दल-बल के साथ मौजूद थे.

बाघमारा.

बाघमारा क्षेत्र में सुबह आठ बजे राजा जमा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज इमाम मो साजिद हुसैन ने पढ़ी. सुबह से ही बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के साथ पुजसस के सदस्य के अन्य पुलिस अधिकारी ईदगाह स्थल के नजदीक विधि व्यवस्था को लेकर मौजूद थे. मौके पर अवर निरीक्षक मनोज पांडेय, सुमन पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष लगनदेव यादव, तरवेज अंसारी, विजय शर्मा, इंदल यादव, बबलू अंसारी, मो अशरफ, मिराज खान, गोपाल मिश्रा, मो सनावर, मो. फरवेज, मो सलीम, पपन आलम, आसिफ खान, परेश चौबे, सुरेश चौहान, अक्षत पांडेय, विपिन पांडेय, गोपाल चंद्र गोप, बैजनाथ यादव, उपमुखिया शिव कुमार सिंह, सुरेश चौहान आदि थे.

खरखरी ईदगाह में इलाके के लोगों ने अदा की नमाज :

फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र में बकरीद धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. खरखरी स्थित ईदगाह मैदान में सोमवार की सुबह 7 बजे मधुबन, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा, माथाटांड़, बुदौरा, खरखरी बस्ती, खरखरी कॉलोनी, महेशपुर, सिनीडीह आदि जगहों के मुस्लिम भाइयों ने जामा मस्जिद खरखरी के इमाम मौलाना मुर्शीद आलम की अगुआई में एक साथ नमाज अदा की. मौके पर शेख रहीम, शेख नवाब, शेख लाला, शेख, मुस्तकीम, शेख खालीद, शेख जैनुल, शेख राजू, शेख डबलू, शेख चुन्नू, शेख कलाम, शेख सिद्दीकी, याकूब अंसारी, मनीर खान आदि थे. ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह एवं मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी. क्षेत्र के जंगलपुर, मुर्गाबनी, फुफवाडीह, खड़काबाद, परासी, दुमदुमी, बरवापूर्व, दलदली, कालाडाबर, सहराज, सहित आदि गांव में ईद उल अजहा की त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। वही ईद उल अजहा बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल मनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि मोकिम अंसारी, अख्तर अंसारी, बबलू कुमार मंडल, मेराजुद्दीन अंसारी, प्राणचंद्र सोरेन, हकीमुद्दीन अंसारी आदि लोग सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें