झरिया में मना ईद उल अजहा का त्योहार

विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंची धर्मावलंबी

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 1:14 AM

झरिया. जोड़ापोखर.

झरिया, जोड़ापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, भौंरा, लोदना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को ईद उल अजहा हर्षोल्लास से मनायी. बड़ी मस्जिद आमलापाड़ा, नूरी मस्जिद ऊपरकुल्ही, बालूबैंकर झरिया, नोनिकडीह, रमजानपुर, जामाडोबा, फुसबंगला, डिगवाडीह, पाथरडीह, बरारी सहित अन्य मस्जिदों में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई.

कतरास मोड़ में बकरीद के मौके पर किया गया पौधरोपण :

यूथ कॉन्सेप्ट व ग्रीन लाइफ झरिया की ओर से कतरास मोड़ में ईद उल अजहा पर बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण व अवाम की सलामती के लिए दुआ मांगी. मौके पर डॉ एम समीर, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, डॉ मनोज सिंह, रूमी खान, रईस खान, मो नसीम, मो महताब, मो ताहा, अबू हुजैफा, माहिरा, अब्दुल हक अर्शी, अहमद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version