कोलकाता से कतरास ले जा रहे आठ किलो चांदी के पायल जब्त

चांदी के पायल आठ किलो जब्त किया जांच के दौरान

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:48 PM

टेंपो पर सवार होकर तीन डिब्बों में भर कर ले जा रहे थे दो लोग, पुलिस ने मांगे कागजात

लोयाबाद

. लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा चेकपोस्ट में शनिवार को पुलिस ने जांच के दौरान करीब आठ किलो चांदी का पायल जब्त किया. जब्त पायल के डिब्बे पर चाइना फाउंडेशन आगरा अंकित है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एक डिब्बा में 26 तथा दो डिब्बों में क्रमशः 59-59 जोड़े चांदी के पायल थे. पुलिस ने चांदी के जेवरात ले जा रहे मनीष कुमार जायसवाल और राजू सिंह से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. दोनों को जेवरात का कागजात दिखाने को कहा गया है.

वाहन जांच के दौरान पकड़ाया

: बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर सेंद्रा में बनाये गये चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी किशोर कुमार महतो की निगरानी में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. दिन के करीब एक बजे जांच के दौरान कतरास जा रहा सवारी टेंपो पर सवार उक्त दोनों व्यक्तियों के बैग की जांच की गयी तो उसमें तीन प्लास्टिक के डिब्बे में चांदी की जेवरात मिले. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित ऋद्धि ज्वेलर्स कंपनी के कर्मी हैं. कतरास स्थित एसएस ज्वेलर्स दुकान में पायल के सैंपल दिखाने के लिए जा रहे थे. उनलोगों ने पुलिस को कंपनी के कर्मी होने का एग्रीमेंट पेपर भी दिखाया. लेकिन, बयान में कई विरोधाभास मिला. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि सेंद्रा चेकपोस्ट के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेवरात जब्त किया गया है. लोगों से कागजात की मांग की गयी है. सही कागजात प्रस्तुत किये जाने पर जब्त जेवरात को उन्हें लौट दिया जायेगा. कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version